केरल हाई कोर्ट ने टीडीबी को दिया निर्देश, कहा नकदी दान की गिनती में कोई चूक हुई या नहीं पता लगाएं
बरीमाला सन्निधानम (Sabarimala Sannidhanam) में दो महीने की तीर्थ यात्रा के दौरान पैकेटों में और नकद दान दिया गया था. न्यायमूर्ति अनिल के नरेन्द्रन और न्यायमूर्ति पी जी अजित कुमार की एक पीठ ने उन खबरों के मद्देनजर निर्देश जारी किया.