जीवित व्यक्ति के समान ही मृतक के भी अधिकार हैं, दफन स्थान को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट की नगर निगम को दो टूक, जमीन मुहैया कराने के निर्देश भी दिए
बॉम्बे हाईकोर्ट ने ये बातें शवों को दफनाने को लेकर जमीनों की समस्या से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई करने के दौरान कही. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बताया, जैसे जीवित व्यक्ति के पास अधिकार होते हैं, वैसे ही अधिकार मृतक को भी मिले हैं. मृतक के अधिकार यानि सम्माजनक अंतिम क्रिया का अधिकार.