NTA के जवाब तय करेंगे NEET UG दोबारा होगी या नहीं! Supreme Court ने जाहिर की मंशा
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि तथ्यों से साफ है कि नीट पेपर लीक हुई है. लेकिन इस लीक के प्रसार की व्यापकता ही तय करेगी कि नीट परीक्षा दोबारा से होगी या नही. सुप्रीम कोर्ट ने NTA से कुछ जरूरी सवालों के जवाब की मांग करते हुए मामले को 11 जुलाई के लिए सूचीबद्ध की है.