कोचिंग सेंटर हादसे में पकड़े गए बेसमेंट मालिकों ने किस आधार पर मांगी जमानत? MCD से मिले परमिशन के बारे में अदालत से क्या कहा
आरोपी व्यक्तियों ने इस आधार पर जमानत मांगी है कि आवेदक ने कोचिंग सेंटर चलाने के लिए केवल बेसमेंट और तीसरी मंजिल को लीज पर दिया था, जो एमसीडी के मानदंडों के अनुसार अनुमत गतिविधि है.