केनरा बैंक में रखे बैकअप प्रश्न-पत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब, अब कल होगी सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब केनरा बैंक का प्रश्न-पत्र कथित तौर पर बैकअप के लिए था, तो उसे कितने केन्द्रों पर वितरित किया गया. उनमें से कितनी केन्द्रों पर सही प्रश्न पत्र (एसबीआई बैंक के प्रश्न-पत्र) से बदला गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात केन्द्र से जवाब की मांग की है.