Advertisement

केनरा बैंक में रखे बैकअप प्रश्न-पत्र को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने NTA से मांगा जवाब, अब कल होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब केनरा बैंक का प्रश्न-पत्र कथित तौर पर बैकअप के लिए था, तो उसे कितने केन्द्रों  पर वितरित किया गया. उनमें से कितनी केन्द्रों पर सही प्रश्न पत्र (एसबीआई बैंक के प्रश्न-पत्र) से बदला गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात केन्द्र से जवाब की मांग की है. 

नीट यूजी.

Written by Satyam Kumar |Published : July 22, 2024 7:11 PM IST

NEET UG Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने नीट पेपर लीक मामले में आज केन्द्र व NTA से जवाब की मांग की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब केनरा बैंक का प्रश्न-पत्र कथित तौर पर बैकअप के लिए था, तो उसे कितने केन्द्रों  पर वितरित किया गया. उनमें से कितनी केन्द्रों पर सही प्रश्न पत्र (एसबीआई बैंक के प्रश्न-पत्र) से बदला गया. सुप्रीम कोर्ट ने इस बात केन्द्र से जवाब की मांग की है.

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच नीट पेपर लीक से जुड़ी याचिका पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने प्रश्न-पत्र लीक के मामले पर केन्द्र से जवाब की मांग करते हुए कहा कि केनरा बैंक के प्रश्न पत्र को लेकर चिंता जाहिर की. दो बैंक के पास प्रश्न-पत्र थे. एसबीआई और केनरा बैंक. केनरा बैंक वाला प्रश्न-पत्र बैकअप के तौर पर रखा गया था जिसे वितरित कर दिया गया.

सीजेआई ने पूछा, 

Also Read

More News

"हमें बताएं कि कितने केंद्रों पर कैनरा बैंक के पेपर वितरित किए गए थे. उनमें से कितने केंद्रों पर सही प्रश्न पुस्तिकाएं बदली गईं. कितने केंद्रों पर जब प्रश्नों का मूल्यांकन किया गया तो कैनरा बैंक की उत्तर पुस्तिकाएं थीं और फिर जब कैनरा बैंक के पेपर का मूल्यांकन किया गया तो वहां उम्मीदवारों का प्रदर्शन कैसा रहा? और कैनरा बैंक के पेपर के आंसर को क्यों नहीं बताया गया?"

साथ ही हमें ये भी बताएं कि कैनरा बैंक ने किस आदेश के साथ पेपर दिए और उन्हें प्रश्न-पत्र जारी करने का आदेश किसने जारी किया. सॉलिसिटर जनरल ने बताया कि एनटीए के महानिदेशक (NTA's Director) ने एसपी और केन्द्र इंचार्ज से इसे लेकर जवाब की मांग की है.

सीजेआई ने केन्द्र से उपरोक्त सवालों के जवाब की मांग की है. इस दौरान आंसर के ऑप्शन की चर्चा सुप्रीम कोर्ट के सामने आई.

सीजेआई: मुझे उम्मीद है कि सवाल टोर्ट या आपराधिक प्रक्रिया पर होगा (हंसते हुए)

एडवोकेट: अंग्रेजी के हिसाब से यह सरल है. अगर नए संस्करण के उत्तर में अधिकांश लिखा है और पुराने संस्करण में प्रत्येक लिखा है तो कोई भी सही हो सकता है.

सीजेआई: आंसर की  में भी विकल्प 4 सही लिखा है.  तो बताए छात्रों को नवीनतम संस्करण या पुराने संस्करण, किस पर भरोसा करना चाहिए?

एसजी: नवीनतम (नए वाले पर)

सीजेआई: तो विकल्प 2 को अंक देकर आप अपने नियम के खिलाफ जा रहे हैं.

एसजी: 9.28 लाख छात्रों ने विकल्प 4 चुना है. विकल्प 2 का चयन 9.78 लाख छात्रों ने किया है.

सीजेआई ने कहा, 

NEET UG 2024 में एक प्रश्न इस प्रकार था. इसमें 4 विकल्प थे, जिनमें से एक को चुनना था. इस मुद्दे को हल करने के लिए हमारा मानना ​​है कि IIT दिल्ली से विशेषज्ञ की राय ली जानी चाहिए. हम IIT दिल्ली से अनुरोध करते हैं कि वह संबंधित विषय के तीन विशेषज्ञों की एक टीम बनाएं. विशेषज्ञ टीम इस प्रश्न पर अपनी राय तैयार करेगी और 23 जुलाई दोपहर 12 बजे तक इस न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को राय भेजेगी. रजिस्ट्रार जनरल आज ही इस आदेश को IIT दिल्ली को भेजेंगे, ताकि ऊपर बताए अनुसार राय तैयार करने के लिए शीघ्र कदम उठाए जा सकें.

वहीं, प्रश्नों के उत्तर के चयन को लेकर दिल्ली आईआईटी के प्रोफेसर से इसका जवाब देने को कहा है, उन्हें ये जवाब कल दोपहर बारह बजे तक सुप्रीम कोर्ट को देना है. सुप्रीम कोर्ट कल दोपहर जवाब आने के बाद इस मामले की सुनवाई करेगी.