'सस्ती पब्लिसिटी', CJI के प्रोटोकॉल में चूक मामले में Supreme Court ने 'याची' पर ही लगाया जुर्माना
CJI के प्रोटोकॉल चूक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से नाराज़गी जताते हुए कहा कि 'आप लोग सस्ती लोकप्रियता क्यों हासिल करना चाहते हैं? जबकि CJI ने खुद कहा है कि इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बताया जाना चाहिए!