नोएडा के नामी स्कूल में डिजिटल रेप की घटना, मामले में आरोपियों को मिली जमानत तो विरोध में पैरेंट्स की लगी भीड़
नोएडा के नामी स्कूल में 3 वर्षीय लड़की से जुड़े डिजिटल बलात्कार के मामले में गिरफ्तार क्लास टीचर और सुरक्षा पर्यवेक्षक को अदालत से अगले दिन जमानत मिल है, जिसे लेकर गुस्साए माता-पिता स्कूल में इकट्ठा होकर अपने बच्चों की सुरक्षा पर को लेकर सवाल उठाने रहा है.