'भड़काऊ भाषण' के चलते AIMIM चीफ ओवैसी को नोटिस, जानें अपराध की शंका होने पर पुलिस BNSS सेक्शन 168 के तहत क्या-क्या कदम उठा सकती है
पुलिस ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 168 (BNSS Section 168) के तहत नोटिस जारी किया है. बीनएनएसएस 2023 की धारा 168 पुलिस को किसी अपराध घटित होने की आशंका को रोकने को लेकर उचित उपाय कर सकती है. आइये जानते हैं इस कानून के अनुसार पुलिस क्या-क्या कदम उठा सकती है.