पोकर और रमी जुआ नहीं, गेम ऑफ स्किल हैं: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आगरा सिटी कमिश्नरेट को दिया निर्देश
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पोकर और रमी को गेम ऑफ स्किल बताया है. हाईकोर्ट ने ये बात सिटी कमिश्नरेट के फैसले को चुनौती देते गेमिंग कंपनी की याचिका पर कही, जिसमें सिटी कमिश्नरेट ने कंपनी को गेमिंग इकाई के रूप में पोकर और रमी संचालित करने की अनुमति नहीं दी थी.