NEET में पूछे गए फिजिक्स के सवाल को IIT दिल्ली की पैनल करेगी सॉल्व, SC ने जवाब कल दोपहर तक बताने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली से कहा कि वे नीट-यूजी परीक्षा में भौतिकी के एक प्रश्न के दो विकल्पों को सही उत्तर मानने के राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के फैसले पर अपनी राय दें.