Delhi Court's Oldest Cases! राउज एवेन्यू कोर्ट ने लंबित मुकदमों का जारी की सूची, 20 साल से अधिक के 118 मुकदमे पेंडिंग
लंबित मुकदमों को लेकर ऑफिसियल रिकार्ड कहती है कि दिल्ली की जिला अदालतों, जिसमें राउज एवेन्यू कोर्ट और तीस हजारी कोर्ट, में करीब 1.17 लाख मुकदमे लंबित हैं. दिल्ली हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि जिला अदालत 20 साल से अधिक के लंबित मामलों की सूची जारी कर उसका जल्द से जल्द निपटारा करे.