Passport Expire होने पर कैसे करें उसे रिन्यू? जानें Step-By-Step आवेदन प्रक्रिया
पासपोर्ट ही वो आधिकारिक दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल फॉरेन ट्रैवल के लिए होता है; इसे साथ लेकर जाना अनिवार्य है।पासपोर्ट बनवाने की कोई उम्र नहीं होती है और इसकी आवेदन प्रक्रिया भी काफी सिम्पल है। यदि आपके पास एक पासपोर्ट है तो डयन रहे कि उसकी वैधता पूरे जीवन की नहीं होती है।