आपराधिक मामलों में Reference और Revision का क्या है महत्त्व?
अगर किसी पीड़ित या फिर किसी अपराधी को निचली अदालत द्वारा या फिर ऊपरी अदालत के माध्यम से कोई आदेश प्राप्त हुआ है जिससे कि वे असंतुष्ट है तो पीड़ित या फिर अभियुक्त व्यक्ति न्यायालय द्वारा दिए गए उस आदेश के विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता के तहत ऊपरी अदालत में पुनरीक्षण ( Revision) या फिर निर्देश ( Reference) के लिए आवेदन कर सकते है