INDIA एक्रोनिम के यूज पर 10 अप्रैल को Delhi High Court सुनाएगी फैसला, जबाव देने के लिए विपक्ष को मिला आखिरी मौका
दिल्ली उच्च न्यायालय में 26 विपक्षी पार्टियों द्वारा INDIA एक्रोनिम प्रयोग करने के खिलाफ दायर याचिका में 10 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. अदालत की ओर से विपक्षी को पार्टियों को आखिरी बार जबाव देने का मौका दिया गया है. विपक्ष अब तक आठवीं नोटिस की अनदेखी कर चुके हैं.