एक प्रश्न के मूल्यांकन में हुई चूक के चलते ओडिसा PSC पर हाई कोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना
हाई कोर्ट ने छात्रा को परेशानी के लिए ओडिसा लोक सेवा आयोग (OPSC) को एक लाख रूपये का मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. इस मामले में छात्रा के आंसर कॉपी की जांच में एक प्रश्न छूट गया था, जिसे रीचेक करवाने के लिए छात्रा ने हाई कोर्ट ने याचिका में दायर की. आइये जानते हैं कि नया मार्क्स आने पर छात्रा के चयन को क्या और हाई कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया.