कैबिनेट और मंत्रिमंडल में क्या अंतर होता है? संविधान में इसका जिक्र कहां आता है?
कैबिनेट और मंत्रिमंडल के बीच मुख्य अंतर उनके आकार और कार्यों में होता है. संविधान के अनुच्छेद 352 में आपातकाल की उद्घोषणा के संदर्भ में 'कैबिनेट' का उल्लेख मिलता है. संविधान के अनुच्छेद 74 और 75 में मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) का उल्लेख मिलता है.