कैबिनेट और मंत्रिमंडल के बीच मुख्य अंतर उनके आकार और कार्यों में होता है.
Source: my-lord.inकैबिनेट मंत्रिपरिषद का एक छोटा और प्रमुख हिस्सा होता है.
Source: my-lord.inकैबिनेट में प्रधानमंत्री और वरिष्ठ मंत्रियों (कैबिनेट मंत्रियों) को शामिल किया जाता है.
Source: my-lord.inकैबिनेट महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय और प्रशासनिक कार्यों के लिए जिम्मेदार होती है.
Source: my-lord.inयह मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता करता है और सरकार की नीति और प्रशासनिक दिशा तय करता है.
Source: my-lord.inसंविधान के अनुच्छेद 352 में आपातकाल की उद्घोषणा के संदर्भ में 'कैबिनेट' का उल्लेख मिलता है.
Source: my-lord.inमंत्रिमंडल (Council of Ministers) एक व्यापक समूह है जिसमें प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री और उप राज्य मंत्री शामिल होते हैं.
Source: my-lord.inइसमें कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार के साथ) और उप राज्य मंत्री होते हैं.
Source: my-lord.inमंत्रिमंडल (Council of Ministers) पूरे प्रशासनिक कार्यों का संचालन करता है और संसद के प्रति उत्तरदायी होता है. यह विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के कामकाज की देखरेख करता है.
Source: my-lord.inसंविधान के अनुच्छेद 74 और 75 में मंत्रिपरिषद (Council of Ministers) का उल्लेख मिलता है.
Source: my-lord.inअनुच्छेद 74 में कहा गया है कि राष्ट्रपति को अपने कार्यों के निष्पादन में मंत्रिपरिषद की सहायता और सलाह से काम करना होगा.
Source: my-lord.inअनुच्छेद 75 में मंत्रियों की नियुक्ति, पद की शपथ, और उनकी कार्यावधि के बारे में विवरण दिया गया है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!