Nabanna March: छात्र नेता सायन लाहिरी की 'सुप्रीम' राहत, जमानत रद्द करने की मांग वाली बंगाल सरकार की याचिका हुई खारिज
पश्चिम बंगाल के छात्र नेता सायन लहिरी की जमानत के खिलाफ ममता सरकार की दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. सायन कोलकाता रेप-हत्याकांड केस में न्याय की मांग करने वाले नबन्ना मार्च के आयोजकों में से एक हैं. कलकत्ता हाई कोर्ट के शुक्रवार को उन्हें जमानत दे दी थी.