सुप्रीम कोर्ट की नई bench मुस्लिम बहुविवाह, निकाह-हलाला की अब करेगी सुनवाई
पीठ के 5 में से 3 सदस्यों के सेवानिवृत होने के चलते बहुविवाह और निकाह हलाला के खिलाफ दायर 8 याचिकाओं पर सुनवाई लंबित थी, जिसके चलते अश्विनी उपाध्याय ने मामले को सीजेआई के समक्ष मेंशन किया. सीजेआई की पीठ ने तर्क से सहमत होते हुए ये माना कि मामले में सुनवाई के लिए पांच जजों की नई पीठ गठित करने की आवश्यकता है.