मालिक के वाहन बेचने के बाद भी अगर खरीदने वाला Transfer न करवाए तो मूल मालिक को क्या नुक्सान झेलना पड़ सकता है?
अपने किसी भी वाहन को अगर आप बेचते हैं लेकिन खरीदने वाले ने उसे अपने नाम पर ट्रांसफर न करवाया हो तो क्या होता है, पुराने मालिक को क्या नुकसान झेलना पड़ सकता है और इसके लिए क्या किया जा सकता है, आइए जानते हैं..