'देखते ही गोली मार दी जाएगी' लिखना ठीक नहीं, इलाहाबाद HC ने मिलिट्री क्षेत्र में लगे वार्निंग साइनबोर्ड से जताई आपत्ति
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान मिलिट्री क्षेत्रों में लगे वार्निंग साइनबोर्ड से आपत्ति जताई है, जिस पर 'देखते ही गोली मार दी जाएगी' लिखा होता है.