Manipur Horror: कुकी महिलाओं के निर्वस्थ परेड पर Supreme Court स्तब्ध! कहा 'सरकार नहीं करेगी कार्रवाई तो हम करेंगे'
मणिपुर हिंसा का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है जिसमें दो महिलाओं का गैंगरेप करके उन्हें निर्वस्थ करके परेड कराई जा रही है; इस वीडियो पर उच्चतम न्यायालय स्तब्ध है और मामले में Suo Moto संज्ञान लेते हुए उन्होंने राज्य और केंद्र से कहा है कि वो इसपर तुरंत कार्रवाई करें...