Mahatma Gandhi Murder Case: नाथूराम गोडसे को फांसी, आरोपों से बरी हुए सावरकर, जानें Red Fort Court का फैसला
महात्मा गांधी मर्डर केस में पुलिस ने 12 लोगों को आरोपी बनाया. वहीं स्पेशल कोर्ट रेड फोर्ट ने नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को फांसी, चार गोपाल गोडसे, मदनलाल पाहवा, विष्णु करकरे, दत्तात्रेय परचुरे को उम्रकैद, सावरकर को बरी और दिगंबर बडगे को रिहा किया था.