RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता रद्द करने पर सुप्रीम कोर्ट ने विधान परिषद कार्यलय को जारी किया नोटिस, चार हफ्ते में जवाब देने को कहा
आज सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एमएलसी सुनील सिंह की बिहार विधान परिषद से निष्कासन के खिलाफ याचिका पर नोटिस जारी किया है. सुप्रीम कोर्ट ने चार सप्ताह में विधान परिषद कार्यलय से जवाब की मांग की है. राजद एमएलसी सुनील सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के चलते उन्हें विधान परिषद की सदस्यता खारिज कर दी गई है.