नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की नागरिकता रद्द करने की मांग, PIL लेकर दिल्ली High Court पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी
भाजपा नेता Sunbramaniam Swamy ने दिल्ली उच्च न्यायालय में PIL दायर कर Rahul Gandhi की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की है. स्वामी ने दावा किया है कि गांधी का ब्रिटेन की एक कंपनी से संबंध है और उन्होंने ब्रिटिश नागरिकता की घोषणा की है. स्वामी ने 2019 में केंद्रीय गृह मंत्रालय को की गई अपनी शिकायत पर केंद्र सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. याचिका में मंत्रालय से गांधी की नागरिकता रद्द करने और इस मुद्दे पर स्थिति रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया है.