लेटरल इंट्री में आरक्षण को लेकर छिड़ा बीजेपी-कांग्रेस में छिड़ा सियासी घमासान, अब अखाड़े में बसपा प्रमुख मायावती भी आई
UPSC के नोटिफिकेशन ने LateralEntry के जरिए 45 मंत्रालयों में भर्ती निकाली है, जिसे लेकर नेता विपक्ष व कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने ट्वीट कर चिंता जताई कि ऐसा करके सरकार ओबीसी, एससी व एसटी के आरक्षण को दरकिनार कर रही हैं, और राहुल गांधी के बाद बसपा सुप्रीमो Mayawati ने भी इसे संविधान का उल्लंघन बताया है