दिल्ली हाईकोर्ट में सोमवार देर रात तक हुई अत्यावश्यक मामलों की हुई सुनवाई
जस्टिस सिंह की सिंगल बेंच ने सोमवार को कुल 48 मामलों की सुनवाई तो वहीँ जस्टिस महाजन ने करीब 35 मामलों की सुनवाई की. जस्टिस महाजन के समक्ष 51 मामले थे, जबकि जस्टिस सिंह के समक्ष 48 मामले थे.