वायनाड पीड़ितों के मुआवजे से बैंक काट रहा था EMI, केरल HC ने जताई चिंता, कहा-अब हम में संवेदना नहीं बची
Kerala High Court ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बैंक अपना लोन काट सकते हैं, लेकिन जब किसी विशेष उद्देश्य के लिए धन दिया जाता है, तो लाभार्थी इसे बैंक पर ट्रस्ट करके रखता है. इसका अर्थ यह नहीं बैंक इन पैसों का उपयोग दूसरे कामों में कर ले.