तब तक रिलीज नहीं करेंगे Thug Life, जब तक... कन्नड़-तमिल विवाद में एक्टर कमल हसन का माफी मांगने से इंकार, HC के सामने किया ये दावा
कन्नड़-तमिल विवाद में कमल हसन ने कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने दावा किया वे कर्नाटक फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स (KFCC) से मसला सुलझाए बिना वे फिल्म को रिलीज नहीं करेंगे. फिल्म थग लाइफ पहले 5 जून को रिलीज होनी थी.