जस्टिस हिमा कोहली की विदाई समारोह में भावुक हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, तारीफ में कहा-हमारी साथी महिला अधिकारों की प्रबल संरक्षक
जस्टिस हिमा कोहली ने विदाई समारोह में मौजूद गणमान्यों से मुखातिब होते हुए कहीं कि वे रिटायर नहीं हो रही है. केवल अपने परिधान बदल रही हैं, काले, सफेद और भूरे की जगह अब वे अलग-अलग रंगों के परिधान पहन सकेंगी. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस कोहली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कई बार जरूरत पड़ने पर मेरा समर्थन किया है. सीजेआई ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हिमा, आप न केवल एक महिला जज हैं, बल्कि महिला अधिकारों की एक प्रबल संरक्षक भी हैं.