'बदनीयती से किया गया था तबादला', विदाई समारोह में Justice Venkatraman का झलका दर्द, अपने पद से इस्तीफा दिया
सेवानिवृति समारोह में जस्टिस दुप्पाला वेंकटरमणा कहा कि उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने अगस्त 2023 में उनका तबादला किया था और उन्होंने इस संबंध में औपचारिक अभ्यावेदन भी दिए थे, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.