जूनियर वकीलों को Stipend देना अनिवार्य कराएं, मद्रास HC ने बार काउंसिल को दिया आदेश
मद्रास हाईकोर्ट ने जूनियर वकीलों को स्टाइपेंड देने के फैसले के अनुपालन हेतु तमिलनाडु और पुडुचेरी की बार काउंसिल को निर्देश दिया है कि वे सभी बार एसोसिएशनों को सर्कुलर जारी करके राज्य में प्रैक्टिस करने वाले सभी जूनियर वकीलों के लिए न्यूनतम स्टाइपेंड देना अनिवार्य कराएं.