रिटायरमेंट के बाद जजों के लिए दो साल का कूलिंग पीरियड लागू हो, आप एमपी के सवाल का केन्द्रीय कानून मंत्री ने दिया जवाब
प्रश्न काल के दौरान आप एमपी राघव चड्ढा ने मांग रखते हुए कहा कि जजों को रिटायरमेंट के बाद उन्हें दो साल का कूलिंग ऑफ पीरियड देना चाहिए यानि कि उनकी नियुक्ति विधायिका या किसी पॉलिटिकल रोल में उनकी नियुक्ति नहीं की जानी चाहिए.