हर केस 'सिर्फ एक फाइल' नहीं होता... अपनी विदाई समारोह में जस्टिस रेखा पल्ली ने युवाओं को दी सलाह, साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया
विदाई के मौके पर जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि हर केस उनके लिए केवल एक फाइल नहीं था, बल्कि यह किसी व्यक्ति की ज़िंदगी, करियर और न्याय के लिए संघर्ष था.