'जज खुद को देवता ही न मानने लगें', बंगाल दौरे पर CJI Chandrachud बोले, बगल में CM ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं
सीएम ममता बनर्जी ने अदालतों को न्याय का मंदिर के जैसा बताने पर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अदालत को 'न्याय का मंदिर' कहना और जजों को 'देवताओं' की संज्ञा देने में गंभीर खतरा है.