Delhi Riot मामले में शरजील इमाम पर क्या आरोप-कौन सी धाराएं लगी? साकेत कोर्ट में पूरी हुई Framing Of Charges की प्रक्रिया
फ्रेमिंग ऑफ चार्जेश के दौरान दावा किया गया कि शरजील इमाम ने अपने भाषणों से धार्मिक आधार पर एक समुदाय को दूसरे समुदाय के खिलाफ खड़ा करने का प्रयास किया. यह न केवल एक घृणा भाषण था, बल्कि यह हिंसक भी था, जिससे समाज में विभाजन की भावना बढ़ी