आंतरिक शिकायत कमेटी POSH Act के तीन महीने से पुरानी शिकायतों पर विचार नहीं कर सकती: जम्मू एंड कश्मीर हाईकोर्ट
याचिकाकर्ता (आरोपी) ने आंतरिक शिकायत कमेटी के फैसले को चुनौती देते हुए कहा कि ICC की कार्यवाही कानूनी रूप से उचित नहीं है, क्योंकि शिकायत POSH Act की धारा 9(1) के तहत निर्धारित तीन महीने की सीमा अवधि से परे दायर की गई थी.