इंस्टाग्राम, यूट्यूब का प्रतिद्वंदी स्टार्टअप Tiki App भारत में संचालन बंद करेगा, नहीं बना पाएगें वीडियो
भारत समेत दुनियाभर में कई स्टार्टअप बंद हो रहे हैं. इसमें टेक से जुड़े कई स्टार्टअप भी हैं. अब इन स्टार्टअप में टिकी एप्प का नाम भी जुड़ गया गया है. टिकटॉक की तर्ज पर शॉर्ट-वीडियो या लाइव स्ट्रीम की सहूलियत देने वाले टिकी एप भारत में अपना संचालन बंद करने जा रही है.