Advertisement

इंस्टाग्राम, यूट्यूब का प्रतिद्वंदी स्टार्टअप Tiki App भारत में संचालन बंद करेगा, नहीं बना पाएगें वीडियो

भारत समेत दुनियाभर में कई स्टार्टअप बंद हो रहे हैं. इसमें टेक से जुड़े कई स्टार्टअप भी हैं. अब इन स्टार्टअप में टिकी एप्प का नाम भी जुड़ गया गया है. टिकटॉक की तर्ज पर शॉर्ट-वीडियो या लाइव स्ट्रीम की सहूलियत देने वाले टिकी एप भारत में अपना संचालन बंद करने जा रही है.

Written by My Lord Team |Published : June 12, 2023 1:18 PM IST

नई दिल्ली:  भारत समेत दुनियाभर में कई स्टार्टअप बंद हो रहे हैं. इसमें टेक से जुड़े कई स्टार्टअप भी हैं. अब इन स्टार्टअप में टिकी एप्प (Tiki App) का नाम भी जुड़ गया गया है. टिकटॉक की तर्ज पर शॉर्ट-वीडियो या लाइव स्ट्रीम की सहूलियत देने वाले टिकी एप को अब भारतीय यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर पाएगें. कंपनी भारत में अपना संचालन बंद करने जा रही है.

टिकी ने 27 जून से भारत में अपना संचालन बंद करने का फैसला लिया है. कंपनी ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा, भारतीय समयानुसार, 27 जून 2023 को रात 11.59 बजे से सभी टिकी फंक्शन और सेवाएं बंद हो जाएंगी।

टिकी ऐप अब ऐप स्टोर से डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा।हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि भारत और सिंगापुर में स्थित हमारे सर्वर से उपयोगकर्ताओं के सभी डाटा स्थायी रूप से डिलीट कर दिए जाएंगे।

कंपनी ने शटडाउन से पहले उपयोगकर्ताओं को उनके पसंदीदा वीडियो डाउनलोड करने की सलाह दी है।

टिकी ऐप के पास भारत में करीब 3.5 करोड़ से अधिक यूजर थे. कंपनी ने अपने यूजर्स से 27 तारिख से पहले किसी भी T-coin को निकाल लेने की बात कही है. कम्पनी का कहना है कि शटडाउन के बाद हम कोई सहायता प्रदान करने में सक्षम नहीं होंगे।

हैरान करने वाली बात ये है कि टिकी एप ऐसे वक़्त में भारतीय बाजार को अलविदा कह रहा है जब भारत में लघु-वीडियो ऐप्स की लोकप्रियता में विस्फोट हुआ है।

र्केट कंसल्टेंसी फर्म रेडसीर के अनुसार, भारतीय शॉर्ट-फॉर्म वीडियो (एसएफवी) बाजार का मुद्रीकरण ब्रेकआउट के शिखर पर है और स्मार्टफोन को अपनाने और उपयोग में वृद्धि के कारण 2030 तक संभावित रूप से 8-12 अरब डॉलर का अवसर हो सकता है।