NCLAT से जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को बड़ी राहत, IDBI बैंक के दिवालिया घोषित करने की मांग खारिज
NCLAT का यह फैसला IBC, 2016 की धारा 10A के प्रावधानों से संबंधित है, जो कोविड-19 महामारी के कारण एक वर्ष की अवधि के लिए दिवालियापन संबंधी कार्रवाई पर रोक लगाता था. IDBI Bank ने ZEEL के खिलाफ इसी दौरान दिवालिया याचिका दायर किया था.