Indian Penal Code की धारा 182 क्या है? और पब्लिक सर्वेंट से झूठ बोलने पर कितनी सजा का प्रावधान है?
भारतीय दंड संहिता की धारा 182 में यह स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कोई व्यक्ति लोक सेवक को झूठी सूचना देता है, तो इसे एक दंडनीय अपराध माना जाएगा. आइए इस धारा के उद्देश्य और इसमें मिलने वाली सजा को विस्तार से समझते हैं...