कॉन्ट्रैक्ट कब कानूनन लागू कराई जा सकती है? Indian Contract Act में इसे लेकर क्या प्रावधान हैं, जानिए
भारतीय संविदा अधिनियम 1872 की धारा 2 (h) के अनुसार, एक अनुबंध को कानून द्वारा लागू करने योग्य समझौते के रूप में परिभाषित किया गया है. किसी समझौते को कानून के तहत वैध अनुबंध कहलाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना आवश्यक है.