'सुनवाई के दौरान अपनी निष्पक्षता कैसे बनाए रखते हैं?', छात्र ने सुप्रीम कोर्ट जज से पूछा, जानिए जवाब क्या आया
सुप्रीम कोर्ट जस्टिस पीवी संजय कुमार कहते हैं कि मुकदमे को निष्पक्ष होकर सुनने के लिए वे एक सरल नियम अपनाते हैं, वे उन मुकदमों से खुद को दूर कर लेते हैं जिनमें वे वादी या वकील को दूर से भी जानते हैं.