3000 टन कचरा रोज ऐसे ही रह जा रहा... सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार, MCD से मांगा जबाव, अवैध डंपिंग का जिक्र भी आया
सुप्रीम कोर्ट ने गाजीपुर और भलस्वा में दो जगहों पर फेंके जा रहे 3,800 टन अनुपचारित कचरे पर चिंता व्यक्त की और कहा कि दिल्ली सरकार को अवैध डंपिंग से निपटने और वहां आग रोकने के लिए कदम उठाने होंगे.