हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी कहां की है? और इसने अपनी रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप और सेबी प्रमुख पर क्या आरोप लगाए हैं?
Short Selling पर ध्यान रखनेवाली संस्था Hindenburg Ressearch ने एक रिपोर्ट जारी कर सेबी चेयरमैन माधबी पुरी बुच पर अडाणी समूह के Off Shore Shareholders पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगा हैं. रिपोर्ट में Off Shore Shareholders को लेकर रिपोर्ट में गौतम अडाणी के भाई विनोद अडाणी और सेबी चेयरमैन के पति धवल बुच का नाम भी है.