शख्स को होनी थी फांसी लेकिन हुआ बरी, परिवार के छह लोगों की हत्या के मामले को SC ने ऐसे सुलझाया
सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी को अपने परिवार के छह की हत्या मामले में मिली फांसी की सजा से राहत देते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष ने तीन तथाकथित आरोपित परिस्थितियों में से एक को भी साबित नहीं कर पाया, अर्थात् 'कारण', अंतिम बार देखा जाना और वसूली.