Form 26AS कैसे करें डाउनलोड? ITR फाइल करने में इसकी जरूरत क्यों पड़ती है?
Form 26AS आपको बताता है कि पूरे वित्तीय वर्ष में आपने कितनी कमाई की है, कहां से की है और इस कमाई पर आपने कितना इनकम टैक्स दिया है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में Form 26AS में मौजूद जानकारी आपकी मदद करेगी.