Form 26AS कैसे करें डाउनलोड? ITR फाइल करने में इसकी जरूरत क्यों पड़ती है?
Form 26AS आपको बताता है कि पूरे वित्तीय वर्ष में आपने कितनी कमाई की है, कहां से की है और इस कमाई पर आपने कितना इनकम टैक्स दिया है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में Form 26AS में मौजूद जानकारी आपकी मदद करेगी.
Written by Satyam Kumar|Published : June 16, 2024 3:27 PM IST
ITR Filing: अगर आप टैक्सपेयर हैं, तो आपने निश्चित तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तैयारी में लगे होंगे. वैसे ITR फाइल करने की 31 जुलाई आखिरी तारीख है. आप ये भी सोच रहे होंगे कि अभी भी समय है लेकिन आखिरी मिनट तक इंतजार करने से बेहतर ITR फाइल करने की तैयारी अभी से ही कर ली जाए. इसलिए हम आपको Form 26AS के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ITR फाइल करने के लिए बहुत जरूरी होती है.
Form 26AS में क्या जानकारी होती है?
Form 26AS टैक्स स्टेटमेंट डॉक्यूमेंट है, जिसे टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट फॉर्म भी कहा जाता है. इस फॉर्म के माध्यम से ही आप जान पाते हैं कि पूरे वित्तीय वर्ष में आपने कितनी कमाई की है, कहां से की है और इस कमाई पर आपने कितना इनकम टैक्स दिया है. Form 26AS में टैक्सपेयर से जुड़ी सभी जानकारी होती है, जैसे कि बैंक डिटेल, आय और खर्च.
Form 26AS में क्या जानकारी होती है?
फॉर्म 26AS के Part A में आपकी आय में से काटे गए टीडीएस (TDS) की डिटेल्स होती है.
पार्ट A1 में, Form 15G या 15H जमा करने के कारण TDS नहीं काटा गया है.
पार्टA2 में अगर आपने कोई अचल संपत्ति बेची है और उस पर TDS कटा है, तो उसकी जानकारी यहां मिलेगी.
पार्ट B में, आपकी इनकम में से काटे गए TDS की जानकारी
पार्ट C में, हर तिमाही में चुकाए गए एडवांस टैक्स की जानकारी
पार्ट D में संबंधित में वापस मिले टैक्स रिफंड की जानकारी
पार्ट E में, शेयर बाजार, Mutual Fund, आदि में लेन-देन या भुगतान की जानकारी
पार्ट F में, खरीदे गए प्रॉपर्टी पर TDS कटने की जानकारी
पार्ट G में, उस सौदे के बारे में जिसमें TDS काटा जाना चाहिए था, लेकिन नहीं काटा गया.
ऐसे करें डाउनलोड?
फॉर्म 26AS इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी की जाती है. चूंकि फॉर्म 26AS पैन लिंक्ड होता है. इसलिए पैन-कार्ड और पासवर्ड के जरिए आप इसे इनकम टैक्स विभाग की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं.