Advertisement

Form 26AS कैसे करें डाउनलोड? ITR फाइल करने में इसकी जरूरत क्यों पड़ती है?

Form 26AS आपको बताता है कि पूरे वित्तीय वर्ष में आपने कितनी कमाई की है, कहां से की है और इस कमाई पर आपने कितना इनकम टैक्स दिया है. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में Form 26AS में मौजूद जानकारी आपकी मदद करेगी.

टैक्स रिटर्न

Written by Satyam Kumar |Published : June 16, 2024 3:27 PM IST

ITR Filing: अगर आप टैक्सपेयर हैं, तो आपने निश्चित तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तैयारी में लगे होंगे. वैसे ITR फाइल करने की 31 जुलाई आखिरी तारीख है. आप ये भी सोच रहे होंगे कि अभी भी समय है लेकिन आखिरी मिनट तक इंतजार करने से बेहतर ITR फाइल करने की तैयारी अभी से ही कर ली जाए. इसलिए हम आपको Form 26AS के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ITR फाइल करने के लिए बहुत जरूरी होती है.

Form 26AS में क्या जानकारी होती है?

Form 26AS टैक्स स्टेटमेंट डॉक्यूमेंट है, जिसे टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट फॉर्म भी कहा जाता है. इस फॉर्म के माध्यम से ही आप जान पाते हैं कि पूरे वित्तीय वर्ष में आपने कितनी कमाई की है, कहां से की है और इस कमाई पर आपने कितना इनकम टैक्स दिया है. Form 26AS में टैक्सपेयर से जुड़ी सभी जानकारी होती है, जैसे कि बैंक डिटेल, आय और खर्च.

Form 26AS में क्या जानकारी होती है?

ऐसे करें डाउनलोड?

फॉर्म 26AS इनकम टैक्स विभाग द्वारा जारी की जाती है. चूंकि फॉर्म 26AS पैन लिंक्ड होता है. इसलिए पैन-कार्ड और पासवर्ड के जरिए आप इसे इनकम टैक्स विभाग की साइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

Form 26AS को ऐसे डाउनलोड करें;

  • सबसे पहले https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ की वेबसाइट पर जाएं.
  • इनकम टैक्स साइट का होमपेज सामने आएगा. होम पेज के दाहिनी साइड में लॉग-इन का ऑप्शन दिखेगा. उसे क्लिक करें.
  • यहां यूजर आईडी के तौर पर अपना पैन आईडी डालें. पासवर्ड लिखें और Continue पर क्लिक करें.
  • अब जो पेज खुलकर आएगा, उसके ऊपरी हिस्से में e-file का ऑप्शन दिखेगा, जहां आपको Income Tax File और Income Tax Returns दिखेगा.
  • Income Tax Returns पर क्लिक करें. वहां आपको फॉर्म 26AS का ऑप्शन दिखेगा. क्लिक करें, एक डिस्क्लेमर आएगा, Confirm पर क्लिक करें.
  • यहां आपसे Form 16/16A देखने और इस्तेमाल करने की मंजूरी ली जाएगी. आपके मंजूरी देते ही एक नया वेबपेज ओपन होगा.
  • अब जो यहां TRACES पोर्टल का जो पेज खुलेगा, उस पर नीचे जाएंगे, तो आपको Click View Tax Credit (Form 26AS) दिखेगा.
  • क्लिक कर आगे बढ़े. अब यहां पर आपको Form 26AS देखने और डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.
  • डाउनलोड करके इसे सेव कर लीजिए. यह आपको ITR फाइल करने के वक्त सभी जानकारी देगी.

आशा है कि हमारी ये जानकारी आपके बेहद काम आएगी.