फर्स्ट जेनरेशन लॉयर्स व गैर-NLUs छात्रों को लॉ फर्मों में जगह मिलना मुश्किल! बार एनरोलमेंट फी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता
बार एनरोलमेंट फी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पेशे में आनेवाले नए लॉयर्स को होनेवाली कठिनाइयों पर चर्चा की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि फर्स्ट जेनरेशन लॉयर, समाजिक तौर पर हाशिये से आने वाले और गैर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) से पढ़े ग्रेजुएट का लॉ फर्मों व किसी बड़े वकील के चैंबर में एंट्री ही काफी मुश्किल है